गाजियाबाद रागिनी मर्डर: शादीशुदा शख्स से प्यार लड़की को पड़ा भारी, पत्नी ने यूं रची साजिश
Ghaziabad News : गाजियाबाद के रागिनी मर्डर केस के बारे में जो भी सुन रहा है, एकबारगी चौंक जा रहा है. 3 अगस्त को पुलिस…
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News : गाजियाबाद के रागिनी मर्डर केस के बारे में जो भी सुन रहा है, एकबारगी चौंक जा रहा है. 3 अगस्त को पुलिस को 21 साल की युवती रागिनी की लाश मिली थी. बाद में जब पुलिस ने रागिनी मर्डर केस का सिलसिलेवार खुलासा किया, तो इसके पीछे की असल कहानी सामने आ गई. पता चला कि रागिनी एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप की बलि चढ़ गई. इस केस की एक अहम बात यह भी पता चली कि जिस शख्स से रागिनी ने प्रेम किया वह शख्स भी इस जघन्य कांड को छिपाने की कोशिश करता रहा.









