फतेहपुर में पुलिस ने शव के पास पड़े बैगन से कर दिया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पर कैसे?
फतेहपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने वहां पड़े बैगन से ही कर दिया. बैगन ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया. जानें मामला..
ADVERTISEMENT

फतेहपुर में पुलिस ने शव के पास पड़े बैगन से कर दिया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पर कैसे?
Fatehpur News: कहते हैं कि अपराधी लाख पुलिस से बचने की कोशिश कर ले, लेकिन अगर पुलिस ने उसे पकड़ने की ठान ली, तो वह बच नहीं सकता. अपराधी अपने पिछे कोई ना कोई सबूत छोड़ ही देता है. दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने ब्लाइंड हत्या के केस का खुलासा कर दिखाया है. पुलिस महिला के हत्या के कातिल तक सिर्फ हाईब्रिड बैगन के सहारे ही पहुंच गई है.









