बांदा: कुल्हाड़ी से वार कर किसान की बेरहमी से हत्या, दूसरे के खेत में म‍िली खून से सनी लाश

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में एक किसान की खेत मे रखवाली करते बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है किसान देर रात फसलों की रखवाली करने गया था, घर नही लौटा. सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसी दौरान उसका शव खेतो में फसलों के बीच पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक बदमाशो ने कुल्हाड़ी और तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही बदमाशो ने उसके शव को घसीटकर दूसरे के खेत मे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.

कुल्हाड़ी से वार कर किसान की बेरहमी से हत्या

सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, DSP का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव का है, जहां के रहने वाले 42 वर्षीय मोतीलाल कई लोगो के खेत बटाई में लेकर खेती किसानी करते थे. शनिवार शाम वह खेतो में सरसों और मटर की फसलों की रखवाली करने गए थे. जब देर रात घर नही लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, उन्होंने खोजबीन शुरू की. रात भर टार्च की रोशनी में खोजबीन करते रहे लेकिन सुराग नही लगा. उसी दौरान किसानों ने एक खेत मे शव पड़ा देखा, जो मोतीलाल का था. बदमाशो ने लाठी डंडो, कुल्हाड़ी और तमंचे से गोली मारकर उनरी बेहरमी से मर्डर कर दिया था. हत्यारो ने मर्डर के बाद शव को दूसरे के खेत मे घसीटकर फेंक दिया, घसीटने के निशान पुलिस को मिले हैं.

दूसरे के खेत में म‍िली खून से सनी लाश

परिजनों ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नही थी. रात में घर नही आये खोजबीन करते रहे, उनकी साइकिल और घास रखी मिली. उनका शव रविवार दोपहर खेतो में मिला है, उनकी किसी ने कुल्हाड़ी और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ चीजें मिली हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुटी है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं इस मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज थाना बिसंडा के चंद्रायल गांव में मोतीलाल यादव उम्र 42 वर्ष की अज्ञात अभियुक्तों द्वारा खेत मे कुल्हाड़ी, लाठी डंडे, संभवतः तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अज्ञात अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT