बरेली: ट्राली के नीचे बेहोश मिली थी नाबालिग, पूरा मामला पता चलते ही सन्न रह गए परिजन, क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां फरीदपुर क्षेत्र से सटे एक गांव में एक नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां फरीदपुर क्षेत्र से सटे एक गांव में एक नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. आरोप है कि रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को ट्राली से फेंक दिया. आरोप ये भी है कि आरोपियों ने पीड़िता का पहले अपहरण किया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दरिंदगी की इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के परिजन उसे खोजते रहे. इसी बीच उन्हें पीड़िता ट्रोली के नीचे घायल और बेहोशी की अवस्था में मिली. बेटी को इस हाल में देख परिवार सन्न रह गया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है और केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात फोन पर बात करते हुए किशोरी अपने घर से निकली. मगर काफी देर होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी. ये देख परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बेटी को खोजना शुरू कर दिया. काफी समय बीतने के बाद शुक्रवार तड़के सुबह परिजनों को किशोरी ट्रोली के नीचे घायल अवस्था में मिली.
आरोप है कि गांव की ही एक महिला ने गांव के ही एक युवक से पीड़िता की फोन पर बात करवाई. इस दौरान बात करते-करते पीड़िता अपने घर से थोड़ी दूर चली गई. आरोप है कि इस दौरान किशोरी को एक युवक थोड़ी और दूर ले गया. वहां पहले से ही एक अन्य युवक मौजूद था. तभी दोनों युवकों ने पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ कथित तौर से रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने 1 महिला और 2 नामजद समेत 1 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया, नाबालिक लड़की के साथ दो व्यक्तियो द्वारा बलात्कार करने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई. उक्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने लिखी है.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT