बरेली: ट्राली के नीचे बेहोश मिली थी नाबालिग, पूरा मामला पता चलते ही सन्न रह गए परिजन, क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां फरीदपुर क्षेत्र से सटे एक गांव में एक नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां फरीदपुर क्षेत्र से सटे एक गांव में एक नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. आरोप है कि रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को ट्राली से फेंक दिया. आरोप ये भी है कि आरोपियों ने पीड़िता का पहले अपहरण किया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दरिंदगी की इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के परिजन उसे खोजते रहे. इसी बीच उन्हें पीड़िता ट्रोली के नीचे घायल और बेहोशी की अवस्था में मिली. बेटी को इस हाल में देख परिवार सन्न रह गया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है और केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.









