Sitapur: शख्स ने पत्नी, मां समेत 3 बच्चों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, खुद के संग किया ये कांड
Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

sitapur news
Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली, जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई. आपको बता दें कि इस हैरतअंगेज घटना की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा और सीओ दिनेश शुक्ल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.









