बस्ती: भाभी-देवर के आपत्तिजनक संबंध के कारण मां को गंवानी पड़ी जान, बेटे ने की हत्या?
बस्ती में एक ऐसी घटना हुई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि एक बेटे ने न सिर्फ रिशते…
ADVERTISEMENT

UpTak
बस्ती में एक ऐसी घटना हुई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि एक बेटे ने न सिर्फ रिशते शर्मासार कर दिए बल्कि उनका कत्ल भी कर दिया. आरोप है कि छोटे बेटे ने मां की हत्या कर दी. वो इसलिए क्योंकि मां ने बड़ी बहू के साथ छोटे बेटे को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. मां लगातार छोटे बेटे और बड़ी बहू के इस रिश्ते का विरोध कर रही थी जिसके बाद उसे बेटे ने रास्ते से ही हमेशा के लिए हटा दिया.









