बागपत: दो मासूम बच्चों की हत्या करने की आरोपी मां को आजीवन कारावास की सजा

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में जिला न्यायालय ने आरोपित मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि छपरौली थाना क्षेत्र के कुरैशीयान मोहल्ले में रहने वाला गुलाब कुरैशी फरीदाबाद में कपड़े का व्यापार करता था और वह 31 मार्च 2021 को अपने घर आया हुआ था. उसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

आरोप है कि विवाद के चलते ही पत्नी अंजुम ने अपने दो बच्चों- 9 वर्ष के बेटे उमेर और 5 वर्ष की बेटी अलशीफा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसके संबंध में थाना छपरौली में महिला अंजुम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.

सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश कोर्ट नंबर 3 नें महिला को बच्चों कि हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बागपत: ट्रेन की छत पर हाई वोल्टेज करंट के खतरे के बीच यात्रा कर रहे लोग, वीडियो वायरल

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT