बदायूं: दो अलग-अलग मकानों में मिला बुजुर्ग दंपति का शव, सामने आया हत्या का ये कनेक्शन

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दामरी में बुजुर्ग दम्पति का शव मिला है. दोनों के शव सड़ी-गली अवस्था में अलग-अलग बंद मकानों में मिले हैं. पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्या के मामले में नाती का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि शराब के पैसे नहीं देने पर उसने दादा-दादी की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक थाना फैजगंज बेटा क्षेत्र के दामरी गांव निवासी वृद्ध प्रेमशंकर (65) व उनकी पत्नी भगवानदेई (60) के तीन पुत्रों में से दो रामपाल व इंद्रपाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि मंझला पुत्र गेंदनलाल गांव के कर्मवीर फौजी के पास नौकरी करता है. बीती 22 जून को गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए वृद्ध दंपत्ति दिल्ली से गांव आए थे किंतु दावत के बाद प्रेमशंकर व भगवानदेई गांव में किसी को भी नहीं दिखाई दिए.

बंद मकानों से आ रही थी बदबू

गांव वालों ने समझा कि शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात दोनों दिल्ली वापस लौट गए होंगे. शनिवार शाम प्रेमशंकर के पैतृक घर व पुत्र रामपाल व इंद्रपाल के मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों मकानों में बाहर से ताले जड़े थे. पुलिस ने घर में जाकर देखा तो दम्पति के सड़े-गले शव बरामद हुए. एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ ओजस्वी चावला ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वृद्ध दंपत्ति के मझले पुत्र गैदनलाल ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई रामपाल का पुत्र हिमेश 20 वर्ष शराबी प्रवृत्ति का है और वह आए दिन बुजुर्ग माता-पिता से शराब के लिए पैसे मांगता था और ना देने पर झगड़ा करता था. 22 जून की रात को दावत के बाद उसने ही अपने दादा-दादी की हत्या कर दोनों के शव अलग-अलग पैतृक मकानों में डालकर बाहर से ताला लगा दिया, ताकि किसी को शक ना हो. मृतक दंपत्ति के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हिमेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

मृतक दम्पति के मंझले पुत्र गेंदनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में दिल्ली में मजदूरी करने वाले बड़े भाई रामपाल के पुत्र हिमेश पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम लगा दी है.

सिद्धार्थ वर्मा, एसपी ग्रामीण क्षेत्र

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT