आगरा: अदालत से गैंगस्टर को छुड़ाकर भगाने के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में 13 जुलाई को पेशी के दौरान दीवानी अदालत परिसर से गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को छुड़ाकर भगाने के मामले…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में 13 जुलाई को पेशी के दौरान दीवानी अदालत परिसर से गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को छुड़ाकर भगाने के मामले में शामिल कथित दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास कुमार ने सवंवाददाताओं को बताया कि बुधवार रात को एसओजी, सीआईडब्ल्यू व थाना पुलिस खंदारी में गश्त कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश राहुल कश्यम व पिन्टा उर्फ शिवराम गांव लालगढ़ी में छिपे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई की गई। कुमार के मुताबिक आरोपियों ने घिरता देख पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ये भी पढ़ें-
आगरा: रेप केस करने वाली महिला निकली षड्यंत्रकारी, पुलिस की जांच में आई चौंकने वाली बात