पति से झगड़े के बाद विवाहिता 2 बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, एक बेटी और महिला की मौत
बरेली जिले के बशारतगंज क्षेत्र में एक महिला अपनी दो बेटियों को साथ लेकर चलती मालगाड़ी के आगे कूद गई जिससे उसकी और उसकी एक…
ADVERTISEMENT

बरेली जिले के बशारतगंज क्षेत्र में एक महिला अपनी दो बेटियों को साथ लेकर चलती मालगाड़ी के आगे कूद गई जिससे उसकी और उसकी एक बेटी की मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि बशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली गंगा देवी (26) का सोमवार को शराब के आदी अपने पति बृजेश से शराब को ही लेकर झगड़ा हो गया. इससे क्षुब्ध होकर गंगा देवी सोमवार की शाम अपनी दोनों बेटियों को लेकर गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर गई और एक मालगाड़ी के आगे कूद गई.









