UP में चुनावी हलचल के बीच नहीं थम रहे COVID केस, जानें किस जिले में कितनी हो रही जांच
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी हलचल तेज हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी हलचल तेज हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच में भी तेजी लाई है.
आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोजाना कितनी जांच हो रही है और कोविड के कितने मरीज सामने आ रहे हैं-
रायबरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. बीते 3 दिनों की बात करें तो 17 जनवरी को 2438 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें 134 लोग कोविड संक्रमित पाए गए. वहीं 18 जनवरी 68 तो 19 जनवरी को 71 लोग संक्रमित पाए गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीते 3 दिनों में रायबरेली में 4808 लोगों की जांच की गई, जिसमें 273 लोग पॉजिटिव पाए गए. रायबरेली में 502 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. बाकी 257 लोगों का इलाज अलग-अलग पीएचसी और सीएचसी के साथ-साथ जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
जहां पर केस निकले हैं, वहां पर फागिंग कराई जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस बार रायबरेली में एम्स के डॉक्टरों के साथ-साथ डीपीआरओ और डीआईओएस भी कोविड-19 के चपेट में आए हैं और वे होम आइसोलेशन में हैं.
प्रयागराज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
संगम नगरी प्रयागराज में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिससे जिले में हाहाकार मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
पिछले 17 जनवरी को प्रयागराज में 9554 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमे 399 पॉजिटिव मिले. 18 जनवरी को मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ. 8394 लोगों की जांच की गई, जिसमें 452 नए मरीज मिले. वहीं 19 जनवरी को 8193 लोगों की जांच हुई, जिसमें 444 मरीज पॉजिटिव मिले. अब तक प्रयागराज में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2643 के पास पहुंच गई है.
बाराबंकी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बाराबंकी में लगातार तीन दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 3 दिन के आंकड़ों की बात करें तो 17 जनवरी को आरटीपीसीआर और एंटीजन के जरिए 3295 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 169 लोग संक्रमित मिले. 18 जनवरी को 3295 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 279 कोविड संक्रमित मरीज मिले. ये आंकड़ा लगातार तीसरे दिन 19 जनवरी को भी बढ़ा. 19 जनवरी को 2531 मरीजों की जांच हुई, जिसमें 284 मरीज संक्रमित मिले. जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1315 पहुंच गई है.
चंदौली की भी हालत खराब
चंदौली में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है. दूसरी लहर खत्म होने के बाद चंदौली में एक भी कोरोना की पॉजिटिव मरीज नहीं थे लेकिन जैसे ही तीसरी लहर शुरू हुई धीरे-धीरे चंदौली में भी कोविड संक्रमितों की तादाद बढ़ने लगी.
ADVERTISEMENT
वर्तमान समय में चंदौली में कुल 534 एक्टिव केस हैं. जिनमें से अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं और जिनकी स्थिति थोड़ी गंभीर है, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
रोजाना कि जांच आंकड़ों की बात करें तो 17 जनवरी को कुल 2144 लोगों की जांच की गई, जिसमें 69 लोग संक्रमित मिले. 18 जनवरी को 2372 लोगों की जांच की गई, जिसमें 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी तरह 19 जनवरी को 1918 लोगों की जांच की गई, जिसमें 116 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सुल्तानपुर में भी कोरोना का हो रहा इजाफा
सुल्तानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अभय नारायण राय के अनुसार, 17 जनवरी से 19 जनवरी तक 11307 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.
17 जनवरी को 3806 टेस्ट हुए, जिसमें 111 लोग पॉजिटिव आए. 18 जनवरी को 3631 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें 56 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं 19 जनवरी को कुल 3870 टेस्ट हुए, जिसमें 142 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जानकरी के मुताबिक, सभी संक्रमित मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. इस तरह अब जिले में कुल कोरोना के केस बढ़कर 718 हो गए हैं.
आगरा में भी कोरोना का कहर जारी
आगरा में 20 जनवरी को कोविड के 891 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 3431 हो गई है. आगरा में अब तक 32 हजार 840 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 28,950 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 458 मरीजो की मौत हुई है.अब तक 2287948 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं.
वहीं आगरा में 19 जनवरी को कोविड के 891 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3703 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 18 जनवरी को 3753 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 318 नए मामले सामने आए. इसी तरह 17 जनवरी को 3804 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें कोविड के 602 नए मामले सामने आए.
बहराइच में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बहराइच में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों तेजी से इजाफा दिखाई दे रहा है. बहराइच स्थित राजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज के बीएसएल प्रभारी डॉ. ईशान पराशर के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है.
प्रतिदिन 1200 से 1500 के बीच होने वाली कोविड टेस्टिंग में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर सात से आठ प्रतिशत हो गया है. पिछले दो दिनो में आकड़ों पर गौर करें तो 18 जनवरी को कुल 1185 संदिग्ध संक्रमितों में 65 लोग, 19 जनवरी को 1250 लोगों की हुई टेस्टिंग में 65 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
अलीगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ
अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों की बात की जाए तो 17 जनवरी को 3435 सैंपल टेस्ट को भेजे गए थे, जिसमें 233 पॉज़िटिव निकले.18 जनवरी को 2563 सैंपल टेस्ट को भेजे गए थे, जिसमें 229 पॉजिटिव निकले. इसी तरह 19 जनवरी को 2624 सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिसमें 201 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. फिलहाल 1454 कोरोना पॉजिटिव मामले अलीगढ़ में सामने आए हैं.
वाराणसी में भी कोरोना से मचा हुआ है हाहाकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद सामने आ रही है. 19 जनवरी को वाराणसी में कुल 634 नए मामले आए, जबकि 1023 मरीज ठीक हुए और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4151 दर्ज की गई.
18 जनवरी को 629 केस मिले, 805 घर और अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए और कुल सक्रिय मरीज 4540 रहे. इसी तरह 17 जनवरी को 521 केस आए, 295 ठीक हुए और कुल सक्रिय मामले 4716 रहे. 16 जनवरी को 606 केस मिले, 192 ठीक हुए और 4490 कुल सक्रिय केस रहे.
गोंडा में भी नहीं थम रहे कोरोना के मामले
गोंडा में भी कोरोना ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.अब तक जिले में 728 पॉजिटिव एक्टिव केस मिले हैं. यह सभी लोग अपने घरों में आइसोलेट हैं. लगातार टेस्ट की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
आरटीपीसीआर एंटीजन और ट्रूनेट से 15 जनवरी को 2541 लोगों ने अपना टेस्ट कराया. जिसमें से 384 लोग पॉजिटिव निकले. 16 जनवरी को 1844 लोगों ने टेस्ट करवाया और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 449 हो गई .17 जनवरी को टेस्ट की संख्या बढ़कर 2679 हो गई और केस बढ़कर 537 हो गए. 18 जनवरी को टोटल 2729 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया जिसमें से 591 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 19 जनवरी को टेस्ट की संख्या बढ़कर 2842 हो गई. जिले में कोरोना के एक्टिव केस 728 हो गए हैं.
मुजफ्फरनगर में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले
मुजफ्फरनगर जनपद में भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. अगर बात जनपद में वर्तमान में एक्टिव केस की करें तो यहां 2200 एक्टिव केस हैं.
17 जनवरी को जहां 2686 लोगों की टेस्टिंग हुई थी, जिसमें 494 केस पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं 18 जनवरी को 2671 लोगों की जांच हुई. जिसमें 332 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं 19 जनवरी को 2572 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 192 केस पॉजिटिव सामने आए थे.
अगर बात आज 20 जनवरी की करें तो कुल 2252 लोगों की जांच हुई, जिसमें 485 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
(मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी,गोंडा से अंचल श्रीवास्तव, वाराणसी से रोशन जायसवाल, अलीगढ़ से अकरम खान, बहराइच रामबरन चौधरी,आगरा से अरविंद शर्मा,प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव,बाराबंकी से रेहन मुस्तफा सुल्तानपुर से आलोक श्रीवास्तव और रायबरेली से शैलेंद्र सिंह के इनपुट्स के साथ)
COVID-19: यूपी में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 14 हजार से अधिक मामले सामने आए
ADVERTISEMENT