गौतमबुद्ध नगर में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले, जानें लेटेस्ट अपडेट, रहें सतर्क!
गौतमबुद्ध नगर में फिर एक बार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है.…
ADVERTISEMENT

गौतमबुद्ध नगर में फिर एक बार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि पिछले छह दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में दो गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 125 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. वहीं, होम आइसोलेटेड 81 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब सक्रिय मरीज की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, वर्तमान में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनमें से पांच का इलाज सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. अन्य निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.









