कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट! UP में पुलिसकर्मियों को जारी किए गए ये जरूरी निर्देश

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Coronavirus News: चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है. चीन के नए कोविड वैरिएंट BF-7 की भारत में एंट्री के बाद केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी सख्त एक्शन लेती नजर आ रही हैं. बात अगर यूपी की करें तो यहां की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. कोविड के मद्देनजर अब पुलिसकर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

यूपी सरकार ने जारी कीं ये गाइडलाइन्स

  • “यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा महाविद्यालयों को भी निर्देश जारी किया है. सभी मेडिकल कॉलेजों को कोरोना जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • लखनऊ PGI के निदेशक ने PGI में मरीजों, तीमारदारों को मास्क होने पर ही एंट्री के निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य किए गए हैं.

  • “कोरोना के मद्देनजर केजीएमयू लखनऊ और जिम्स नोएडा जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए तैयार किया गया है.”

  • ADVERTISEMENT

  • “डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोविड-19 मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.”

  • इसके अलावा

    • “ईआईसीयू कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.”

    ADVERTISEMENT

  • “स्थाई और आउटसोर्सिंग वर्कर को वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.”

  • “60 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड-19 का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.”

  • वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.

    कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य महकमा, गोंडा में मिले 3 नए मरीज

      Main news
      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT