आम्रपाली के साथ जो भोजपुरी प्रोजेक्ट हुआ था हिट अब उसके सिक्वल में निरहुआ के साथ दिखेगी ये नई हिरोइन, डिटेल जानिए
'पटना से पाकिस्तान' सालों पहले रिलीज हुई थी जिसमें निरहुआ के रोल को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में निरहुआ के साथ लीड रोल में आम्रपाली दुबे थीं. अब जल्द ही इस फिल्म की सीक्वल रिलीज होने वाला है.
ADVERTISEMENT

Bhojpuri Film patna se pakistan
भोजपुरी इंडस्ट्री के फिल्में और गाने लोगों के दिल जीत लेते हैं. यही वजह है कि इन फिल्मों को देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं. वहीं बात जब निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के फिल्म की हो तो देखने वालों की उत्सुकता और अधिक बढ़ जाती है. ऐसी ही एक मजेदार फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' सालों पहले रिलीज हुई थी जिसमें निरहुआ के रोल को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में निरहुआ के साथ लीड रोल में आम्रपाली दुबे थीं.









