लेटेस्ट न्यूज़

आम्रपाली के साथ जो भोजपुरी प्रोजेक्ट हुआ था हिट अब उसके सिक्वल में निरहुआ के साथ दिखेगी ये नई हिरोइन, डिटेल जानिए

यूपी तक

'पटना से पाकिस्तान' सालों पहले रिलीज हुई थी जिसमें निरहुआ के रोल को खूब पसंद किया गया था.  इस फिल्म में निरहुआ के साथ लीड रोल में आम्रपाली दुबे थीं. अब जल्द ही इस फिल्म की सीक्वल रिलीज होने वाला है.

ADVERTISEMENT

Bhojpuri Film patna se pakistan
Bhojpuri Film patna se pakistan
social share
google news

भोजपुरी इंडस्ट्री के फिल्में और गाने लोगों के दिल जीत लेते हैं. यही वजह है कि इन फिल्मों को देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं. वहीं बात जब निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के फिल्म की हो तो देखने वालों की उत्सुकता और अधिक बढ़ जाती है. ऐसी ही एक मजेदार फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' सालों पहले रिलीज हुई थी जिसमें निरहुआ के रोल को खूब पसंद किया गया था.  इस फिल्म में निरहुआ के साथ लीड रोल में आम्रपाली दुबे थीं.

पटना से पाकिस्तान फिल्म में लीड रोल में निरहुआ थे. उनके साथ आम्रपाली दुबे लीड एक्ट्रेस की भूमिका में थी. इसके अलावा काजल राघवानी भी इस फिल्म में एक खास रोल प्ले करती हैं. फिल्म के निर्माता अनंजे रगुराज हैं और इस फिल्म को संतोष मिश्रा ने लिखा है. ये फिल्म साल 2015 में 23 जनवरी को रिलीज हुई थी. रिलीज होते ही इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. लोगों को इस फिल्म नें निरहुआ का एक्शन अवतार पसंद आया था.

अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक देशभक्ति और बदले के ऊपर बनाई गई फिलम है. इस फिल्म के अंदर निरहुआ का पूरा परिवार एक आतंकवादी हमले में मार जाता है और जब उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो वह खुद पाकिस्तान जाकर आतंकवादियों से मुकाबला करते हैं.  इन सबमें अभिनेत्री आम्रपाली उनका साथ देती हैं. आपको बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में लोगों को बेहद पसंद आती हैं और इस फिल्म में भी दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा भी गया था. 

यह भी पढ़ें...

जल्द रिलीज होने वाली है पटना से पाकिस्तान 2

बता दें कि पटना से पाकिस्तान के सिक्वल की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है. जल्द ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म को प्रेम राय प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली नहीं श्वेता महारा नजर आएंगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पटना से पाकिस्तान 2 में दर्शकों को निरहुआ के साथ श्वेता महारा की जोड़ी पसंद आती है या नहीं.

(इस खबर को यूपी Tak साथ इंटर्नशिप कर रही लक्की बंसल ने लिखा है.)

ये भी पढ़ें: भोजपुरी वाली गदर मूवी की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप, अपने कारनामों से पवन सिंह ने जीता था सबका दिल!

    follow whatsapp