खेसारी के सीने पर बंदूक रखकर डरा रहीं शालिनी, 'बिगड़ जाई' में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को आ रही पसंद

यूपी तक

भोजपुरी के मशहूर सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. उनके नए गाने ‘बिगड़ जाई का’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

ADVERTISEMENT

Khesari and Shalini new song
Khesari and Shalini new song
social share
google news

भोजपुरी के मशहूर सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. उनके नए गाने ‘बिगड़ जाई का’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस गाने में खेसारी के साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज की आवाज और क्वीन शालिनी की अदाकारी ने चार चांद लगा दिए हैं. यह गाना 13 मई को रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर चुका है. खेसारी की गायकी और क्वीन शालिनी के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

गाने की खासियत और जोड़ी की केमिस्ट्री

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत खेसारी लाल यादव के हाथों में बदूंक से होती है. वहीं, क्वीन शालिनी भी बंदूक लेकर खेसारी के पास आकर कहती हैं कि चक्कर लगाने छोड़ दो क्योंकि दुपट्टे में कट्टा लेकर घूम रहीं हूं.  बता दें कि ‘बिगड़ जाई का’ एक टिपिकल भोजपुरी स्टाइल का गाना है जिसमें देसी बीट्स, मजेदार बोल और खेसारी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस का तड़का है. गाने के बोल और म्यूजिक इतने आकर्षक हैं कि यह सुनते ही लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. इसमे दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

सोशल मीडिया पर धमाल

रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘बिगड़ जाई का’ ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है. गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसे इंस्टाग्राम, और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं.  खेसारी के फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं जैसे “खेसारी भैया ने फिर से धमाल कर दिया” और “शालिनी और खेसारी की जोड़ी सुपरहिट है”. गाने का वायरल होना इस बात का सबूत है कि खेसारी का जादू आज भी बरकरार है.

यह भी पढ़ें...

भोजपुरी के बेताज बादशाह

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के उन चंद सितारों में से हैं, जिनके गाने रिलीज होते ही मिलियन व्यूज की रेस में शामिल हो जाते हैं. उनकी गायकी, एक्टिंग और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार बनाया है. चाहे फिल्में हों या म्यूजिक वीडियोज, खेसारी हर बार कुछ नया और मनोरंजक लेकर आते हैं. शिल्पी राज के साथ उनकी जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, और ‘बिगड़ जाई का’ इस जोड़ी की एक और कामयाबी साबित हो रहा है.
 

    follow whatsapp