लेटेस्ट न्यूज़

निरहुआ ने इस एक्ट्रेस को बताया अपनी फेवरेट हीरोइन, दीवार पर पोस्टर चिपकाने के लिए पिता से पड़ती थी डांट

दीक्षा सिंह

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार  दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जितने अपने अभिनय के लिए मशहूर हैं उतनी ही चर्चा उनकी बेबाकी की भी होती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निरहुआ ने अपनी पसंदीदा  हीरोइन का खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Nirahua Favourite Actress
Nirahua Favourite Actress
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार  दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जितने अपने अभिनय के लिए मशहूर हैं उतनी ही चर्चा उनकी बेबाकी की भी होती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निरहुआ ने अपनी पसंदीदा  हीरोइन का खुलासा किया है. यह नाम सुनकर न सिर्फ उनके फैंस हैरान हैं.इस दौरान उन्होंने एक मेजदार किस्सा शेयर करते हुए ये भी बताया है कि कैसे बचपन में उन्हें बचपन में दीवार पर अपनी फेवरेट हीरोइन का पोस्टर चिपकाने पर डांट पड़ती थी.

बता दें कि निरहुआ की फेवरेट एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. इस बात को खुलासा निरहुआ ने  भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली की बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में किया है. निरहुआ ने बताया कि जब वो अपने कमरे में करिश्मा कपूर के पोस्टर्स लगाते थे तब उनके पिता किस तरह के रिएक्शन दिया करते थे. उन्हें इसके लिए डांट भी खूब पड़ती थी.

एक्टर ने बताया कि वह दीवार के एक-एंक इंच की दूरी पर करिश्मा के पोस्टर लगाकर रखते थे. ऐसे में जब उनके पिता भगवान की तस्वीरों पर अगरबत्ती दिखाते समय करिश्मा के पोस्टर्स को देखकर नाराज हो जाते थे. एक्टर ने बताया कि वह आज भी करिश्मा कपूर के फैन हैं.वह करिश्मा की एक-एक फिल्म को कई बार देखते थे. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में की थी. उन्होंने शुरुआती दिनों में शादियों और अन्य आयोजनों में गाने गाए. उनका भोजपुरी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' बेहद लोकप्रिय हुआ और इसने उन्हें अपार प्रसिद्धि दिलाई. इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री को दीं.एक्टर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आम्रपाली के साथ खूब पसंद की जाती है. फिल्मों के साथ-साथ वह राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: 46000 का इंजेक्शन लगाया, मुंह में पाइप डालते समय लंग्स कर दिया डैमेज! लखनऊ के मासूम जियान के साथ ये क्या हो गया?

    follow whatsapp