मरले बा-मरले बा... ये लड़खड़ाते हुए खेसारी यादव क्या पवन सिंह की मिमिक्री कर रहे? बवाल ही हो जाएगा अब
खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के लड़खड़ाते हुए केक काटने वाले वीडियो को लेकर उनकी मिमिक्री करते हुए कहा कि 'मरले बा- मरले बा लेकिन बोल नहीं रहा, वो हिल के बता दे रहा कि एकरा अंदर कुछ गइल बा.'
ADVERTISEMENT

Khesari and pawan singh
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह लड़खड़ाते हुए केक काटते दिखे थे. पवन सिंह का ये वीडियो लोगों ने शेयर करते हुए ट्रोल किया गया कि उन्होंने शराब पी रखी है. इस बीच खेसारी लाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टेज पर पवन सिंह की मिमिक्री करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव पवन सिंह की तरह लड़खड़ाते हुए अपने भोजपुरिया अंदाज में गाना गाते हुए कहते हैं 'मरले बा-मरले बा.' खेसारी लाल का ये वीडियो जहां एक ओर उनके फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं पवन सिंह के फैंस इसे देखकर नाराज हो रहे हैं.









