आम्रपाली की बड़ी-बड़ी आंखों में मोटे-मोटे आंसू, विदेशी लड़की के बगल में खड़े निरहुआ भी उदास! दोनों की नई केमिस्ट्री गजब वायरल
Bhojpuri new song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर छा गए हैं. उनके नए गाने 'बलमुआ कईसे तेजब' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. बता दें कि इस गाने को Nirahua Music World के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
ADVERTISEMENT

Bhojpuri New Song
Amrapali Dubey Latest Song Balamua Kaise Tejab: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर छा गए हैं. उनके नए गाने 'बलमुआ कईसे तेजब' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इस गाने में आम्रपाली की बड़ी-बड़ी आंखों में मोटे-मोटे आंसू और उनके बगल में उदास खड़े निरहुआ की जोड़ी ने भावनाओं का ऐसा तूफान ला दिया कि हर कोई उनकी केमिस्ट्री का दीवाना हो गया. यही वजह है कि यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.









