भोजपुरी एक्टर कल्लू ने अपनी शादी में लिया था 50 लाख दहेज? मनीष कश्यप ने खोल दी उनकी पोल

यूपी तक

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर स्टार अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन ये चर्चा उनके किसी गाने या फिल्म को लेकर नहीं उनकी शादी और दहेज को लेकर है.

ADVERTISEMENT

Arvind akela and his wife
Arvind akela and his wife
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर स्टार अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन ये चर्चा उनके किसी गाने या फिल्म को लेकर नहीं उनकी शादी और दहेज को लेकर है. बनारस में शिवानी दुबे संग शादी के बंधन में बंधे कल्लू की शादी को डेढ़ साल बीत चुके हैं. एक्टर की शादी में भोजपुरी के कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल हुए थे. इस बीच उनके एक पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मनीष कश्यप ने उनसे शादी और दहेज को लेकर तीखे सवाल किए जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है.

बता दें कि अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की शादी भोजपुरी सितारों जैसे निरहुआ, अक्षरा सिंह और पवन सिंह की मौजूदगी में धूमधाम से हुई थी. लेकिन अब उनका एक पुराना पॉडकास्ट क्लिप सुर्खियों में है. इस क्लिप में मनीष कश्यप ने कल्लू से सवाल किया कि उनकी शादी लव मैरिज थी या अरेंज मैरिज? इस पर कल्लू ने हंसते हुए जवाब दिया कि ‘मैंने अरेंज मैरिज की थी लेकिन अरेंज को ही लव कर दिया.’ लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. मनीष ने दहेज के मुद्दे पर उनसे सवाल करते हिए पूछा कि ‘दहेज लिए थे?’ इसपर एक्टर कहते हैं, ‘नहीं.’ मनीष कहते हैं ‘कुछ तो लिए होंगे.’ कल्लू हिचकिचाते हुए कहते हैं, ‘अरे बेटी के पिता खुश होकर जो दे दिए वो ले लिए.’ यूट्यूबर फिर से भोजपुरी स्टार को घेरते हुए कहते हैं‘अरे फिर भी कितना?’ कल्लू कहते हैं, ‘पैसा नहीं दिए थे.’ मनीष बार-बार कल्लू से कहते हैं, ‘पैसा कितना मिला? कोई फोर व्हीलर, फॉर्च्यूनर मिली?’ इस पर भोजपुरी एक्टर हंसते हुए कहते हैं, ‘अरे महाराज आपके आशीर्वाद से हमारे पास बहुत कुछ है.’

वहीं जब मनीष ने एक्टर से पूछा कि एक गायक या अभिनेता कितना दहेज लेता है. तो कल्लू ने जवाब देते हुए कहा कि ‘देखिए, बड़े भाई की शादी में भी दहेज नहीं लिया गया. एक कलाकार को पैसे लेने चाहिए ही नहीं. कोई 20-25 लाख या 50 लाख देगा लेकिन मैं तो 4 प्रोग्राम करके उतना कमा लेता हूं.’ उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस उनकी बातों को लेकर अलग-अलग राय रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं अरविंद अकेला उर्फ कल्लू?

अरविंद अकेला कल्लू एक प्रसिद्ध भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार हैं. वे एक प्रतिभाशाली अभिनेता और गायक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और कला से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था और उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत एक गायक के रूप में की थी. समय के साथ वे अभिनय में भी सफलता हासिल कर चुके हैं और कई हिट फिल्मों में काम किया है.

    follow whatsapp