UPPSC 2022 : कोर्ट में सबके सामने पिता की हुई थी हत्या..अब अफसर ठोकेंगे सलाम!

यूपी तक

UPPSC 2022 : कोर्ट में सबके सामने पिता की हुई थी हत्या..अब अफसर ठोकेंगे सलाम!

ADVERTISEMENT

UPPSC 2022 : कोर्ट में सबके सामने पिता की हुई थी हत्या..अब अफसर ठोकेंगे सलाम!

social share
google news

किसी ने सही कहा.. अगर इंसान कुछ ठान ले तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. चाहे रास्ते में बड़ी से बड़ी मुश्किलें आ जाएं वो हर मुश्किल को किनारे कर सफलता प्राप्त कर ही लेता है. इस बात को मुरादाबाद की रहने वाली आयुषी सिंह ने सच कर दिखाया है. जी हां.. UPPSC 2022 में आयुषी सिंह ने 62वीं रैंक हांसिल की है. उनका चयन DSP के पद के लिए हुआ है. आपको बता दें कि आयुषी सिंह के पिता का नाम योगेंद्र सिंह है. वही योगेंद्र सिंह.. जिनकी साल 2015 में कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी…#Moradabad #UPPSC2022 #UPT098 

If a person is determined to do something then what can’t he do. Even if the biggest difficulties come in the way, he achieves success keeping every difficulty aside. Ayushi Singh, a resident of Moradabad, has shown this fact to be true.

    follow whatsapp