देखें, योग गुरु रामदेव ने मुस्लिम-इस्लाम पर की टिप्पणी तो मौलाना ने दे डाला तगड़ा जवाब

मोहित सिंह कुशवाहा

Baba Ramdev news: बीते गुरुवार को राजस्थान के बारमेड़ जिले में योग गुरु रामदेव के मुस्लिम और इस्लाम पर दिए बयान के बाद बवाल मचा…

ADVERTISEMENT

Baba Ramdev news: बीते गुरुवार को राजस्थान के बारमेड़ जिले में योग गुरु रामदेव के मुस्लिम और इस्लाम पर दिए बयान के बाद बवाल मचा…

social share
google news

Baba Ramdev news: बीते गुरुवार को राजस्थान के बारमेड़ जिले में योग गुरु रामदेव के मुस्लिम और इस्लाम पर दिए बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. जहां तमाम मुस्लिम स्कॉलर से लेकर मौलाना तक रामदेव को घेर रहे हैं, तो वहीं सपा सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने भी रामदेव को आड़े हाथों ले लिया है.

दरअसल योग गुरु रामदेव एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने मुस्लिमों पर नमाज को लेकर कई आपत्ति जनकर बातें कहीं. इसके बाद लखनऊ के मुस्लिम स्कॉलर मौलाना सूफियान निजामी ने जवाब देते हुए कहा कि “हमारे मुल्क में एक फैशन चला है धर्म संसद के नाम पर अधर्म की बातें फैलाई जाएं और वहां पर मुसलमानों और इस्लाम पर छींटाकशी की जाए.“

वहीं रामदेव के इसी बयान पर जब हमने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से बात की तो उन्होंने कहा कि रामदेव भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और 2024 चुनाव में भाजपा को जीत दिलाना चाहते हैं. इस मामले में रामदेव के बयान और उसपर आई इन प्रतिक्रियाओं को खबर की शुरुआत में एंबेड किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

    follow whatsapp