कंडोम की मदद UP पुलिस ने पकड़ लिए हत्यारे, अब पुलिस की दुनिया में बज रहा डंका!
UP Police : कंडोम की मदद यूपी पुलिस ने पकड़ लिए हत्यारे, अब पुलिस की दुनिया में बज रहा डंका!
ADVERTISEMENT
UP Police : कंडोम की मदद यूपी पुलिस ने पकड़ लिए हत्यारे, अब पुलिस की दुनिया में बज रहा डंका!
ADVERTISEMENT
बात है 11 जून 2023 की, अंबेडकर नगर के बेवाना में पुलिस को खबर मिलती है कि सुनसान जगह पर बन रहे स्कूल के अंदर एक शख्स की जलती हुई बॉडी मिली है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती है और किसी तरह लोगों की मदद से लाश पर पानी डाल कर आग बुझा देती है. शव तब तक करीब 90 प्रतिशत जल चुका होता है. पंचनामा के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जाता है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर देती है.
पुलिस के पास न लाश पहचानने के लिए कोई पुख्ता दस्तावेज थे और न ही इलाके में कहीं कोई मिसिंग डायरी दी गई थी. पुलिस के साथ कोई सुराग नहीं था. बहरहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया और तफ्तीश शुरू हुई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस की टीम को मौके पर एक पर्टिकुलर ब्रांड के कंडोम का पैकेट मिला. पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से ये पता लगाया कि ये पर्टिकुलर ब्रांड कहां मिलता है. छानबीन के बाद पता लगा कि ये ब्रांड दिल्ली- एनसीआर इलाके में मिलता है. पुलिस ने तुरंत घटना वाले जगह के सेल टावर्स के डेटा को डंप किया और 11 जून को उस इलाके में जितने एनसीआर और पश्चिमी यूपी के नंबर एक्टिव थे, उसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डाल दिया, जिसमें 4 नंबर का पता चला.
चारों नंबर को जब ट्रैक किया गया तो उसमें एक नंबर बंद बता रहा था. पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो पता चला कि मरने वाले का नाम अजब सिंह रंगीला था और वो मूल रूप से सहारनपुर के नकुर का रहने वाला था और सर्कस में करतब दिखाने का काम करता था. पुलिस ने तुरंत बाकी नबरों को ट्रैक किया और स्टोरी कोनेंट कर के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)
ADVERTISEMENT