Varanasi Tak: भूतिया वायरल वीडियो का पुलिस जल्द करेगी खुलासा, जानें पूरा मामला

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में भूतिया वायरल वीडियो के पीछे के सच को जल्द ही पुलिस सामने लाकर भूत के सच से पर्दा…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में भूतिया वायरल वीडियो के पीछे के सच को जल्द ही पुलिस सामने लाकर भूत के सच से पर्दा उठाएगी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वीडियो की फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और जल्द ही वीडियो बनाने वाले शरारती तत्व पुलिस के शिकंजे में होंगे.

ADVERTISEMENT

वाराणसी के भूतिया वायरल वीडियो के बारे में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में एक युवक ने चादर ओढ़कर अपना वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस संबंध में भेलूपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि वीडियो बनाने से लेकर वीडियो को वायरल करने तक की विवेचना की जा रही है. इस संबंध में कुछ लोगों की चिन्हित किया गया है और वीडियो का परीक्षण भी कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में 3 लड़कों से पूछताछ की गई है. जैसे ही साक्ष्य संकलित हो जाएंगे तो कार्रवाई कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मालूम हो कि बीते दिनों वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी इलाके में स्थित VDA कॉलोनी में सफेद चादर ओढ़े हुए एक साया दिखाई देने वाला वीडियो वायरल हुआ थाजि. सके बाद से ही ना केवल कॉलोनी में, बल्कि पूरे वाराणसी में दहशत का माहौल है और पुलिस ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

वायरल भूतिया VIDEO से लोगों में दहशत, पुलिस बोली- किसी की शरारत है, वीडियो की हो रही जांच

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT