वायरल भूतिया VIDEO से लोगों में दहशत, पुलिस बोली- किसी की शरारत है, वीडियो की हो रही जांच
बीते दिनों वाराणसी (Varanasi News) के एक कॉलोनी में सफेद साया वाला भूतिया वीडियो वायरल होने के बाद से ही न केवल कालोनीवासियों, बल्कि पूरे…
ADVERTISEMENT
बीते दिनों वाराणसी (Varanasi News) के एक कॉलोनी में सफेद साया वाला भूतिया वीडियो वायरल होने के बाद से ही न केवल कालोनीवासियों, बल्कि पूरे वाराणसी में सनसनी फैली हुई है. मामला इतना बढ़ा कि इसकी शिकायत कालोनीवासियों ने पुलिस से भी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और शुरुआती जांच में मामले को किसी की शरारत बताया है.