UP Tak की गंगा यात्रा: हापुड़ के कारीगरों ने बताया, इस बार किसके हाथ लगेगा ‘सत्ता का मोढ़ा’
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों का मिजाज जानने के लिए यूपी तक की टीम गंगा यात्रा पर निकली है. दरअसल, यूपी ही नहीं…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों का मिजाज जानने के लिए यूपी तक की टीम गंगा यात्रा पर निकली है. दरअसल, यूपी ही नहीं बल्कि देश की सियासत में धार्मिक नदी गंगा की अहम भूमिका रही है. यही वजह है कि यूपी तक गंगा किनारे के जिलों के लोगों से चुनावी माहौल समझने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में हम गंगा किनारे के जिले हापुड़ पहुंचे.