लेटेस्ट न्यूज़

UPSC Result: नोएडा की इशिता किशोरी ने UPSC में किया टॉप, कही ये बड़ी बात

यूपी तक

UPSC Result: यूपी की इशिता ने UPSC में किया टॉप, कही ये बड़ी बात..

ADVERTISEMENT

social share

UPSC Result: चेहर पर खुशी और ढेर सारी मिठाइयों और फूलों की सौगात लिए ये हैं UPSC टॉपर इशिता. जिन्होनें संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परिक्षा में टॉप कर के अपने परिवार के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि 23 मई को UPSC 2022 का रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर ने टॉप करते हुए उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया. वहीं UPSC में पहली रैंक आने के बाद इशिता ने खुशी जाहिर करते हुए ये भी बताया कि वो किस तरह से तैयारी करती थी और कितने घंटे पढ़ाई करती थी. #upsc #ishitakishor #upsctopper