CM योगी की ओर इशारा कर सपा MLA स्वामी ओमवेश बोले- ‘स्टाफ का मामला है, काम करवा दीजिए’
Viral : सीएम योगी की ओर इशारा कर ये क्या बोल गए सपा के ‘सन्यासी’ विधायक! सबकी छूट गई हंसी..
ADVERTISEMENT
Viral : सीएम योगी की ओर इशारा कर ये क्या बोल गए सपा के ‘सन्यासी’ विधायक! सबकी छूट गई हंसी..
ADVERTISEMENT
UP Political News: बिजनौर के चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश इस वक्त चर्चा में हैं. दरअसल, स्वामी ओमवेश ने कल यानी 8 अगस्त को यूपी विधानसभा में एक ओर जहां माहौल को गंभीर बनाया, वहीं दूसरे ही पल उनकी बात से पूरे सदन में हंसी का ठहाका गूंज गया. जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. मगर यहां सवाल उठता है कि आखिर सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने ऐसा क्या कहा?
दरअसल, स्वामी ओमवेश ने सीएम योगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी के ‘सन्यासी’ हैं, इसलिए तटबंध नहीं मिल रहा है? इतना कहते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा. फिर स्वामी ओमवेश ने कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा…स्टाफ का मामला है…योगी जी आपसे झोली फैलाकर भीख मांग रहा हूं, तटबंध बनवा दीजिए.”
(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT