जानिए योगी सरकार से स्मार्टफोन/टैबलेट पाकर क्या बोले लाभार्थी बच्चे?

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक करोड़ युवाओं को फ्री…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना की शुरुआत की.

ADVERTISEMENT

इस योजना को लेकर यूपी तक ने उन छात्रों से बातचीत की, जिन्हें स्मार्टफोन/टैबलेट मिले और हमने उनसे जानने की कोशिश की कि वे इस योजना के बारे में क्या सोचते हैं?

इस योजना के लाभार्थी छात्र अजय गुप्ता ने कहा, “कोरोना को देखते हुए हम देखें तो स्मार्टफोन और लैपटॉप का प्रयोग काफी बढ़ गया है…इससे हम लोगों को पढ़ाई में काफी आसानी होगी. साथ ही डीजी शक्ति पोर्टल की शुरुआत की गई है, वहां पढ़ाई से जुड़ी सामाग्री मिलेगी. मुझे लगाता है कि ये एक अच्छा स्टेप है.”

अखिलेश यादव की सरकार में छात्रों को लैपटॉप दिए गए थे, योगी सरकार की तरफ से स्मोर्टफोन दिए जा रहे हैं, तो दोनों में से क्या चीज जरूरी है एक स्टूडेंट के लिए? इस सवाल के जवाब में आफरीन खान नामक छात्रा ने कहा, “एक छात्र के लिए स्मार्टफोन ज्यादा जरूरी है क्योंकि उसे हर जगह ले जाया जा सकता है. स्मार्टफोन का ज्यादा प्रयोग हो सकता है. इससे यूट्यूब पर पढ़ाई कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंटरनेट के खराब कनेक्शन से जुड़े सवाल पर आदित्य तिवारी नामक छात्र ने कहा, “उसके लिए वाई-फोई लगवाना पड़ेगा. अब हम लोगों के लिए काफी सहूलियत हो गई है क्योंकि मैं खुद ज्यादातर यूट्यूब से पढ़ाई करता हूं.” जब हमने आदित्य तिवारी से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, “यूपी प्लस योगी…बहुत हैं उपयोगी.”

ये योजना ज्यादा चुनावी लग रही है या वाकई में इससे छात्रों की मदद होगी? इस सवाल के जवाब में अजय नामक छात्र ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए काफी मददगार साबित होगी. अजय का कहना है कि कोरोना काल में क्लास ऑनलाइन होने के कारण स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ गई है.

इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

स्मार्टफोन-टैबलेट बांट CM योगी ने सुनाई हर महीने एक करोड़ कमाने वाले मनीष, स्वाति की कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT