UP POLITICS: ऐसे तो राहुल गांधी अखिलेश और मायावती का काम तमाम ही ना कर दें!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP POLITICS: ऐसे तो राहुल गांधी अखिलेश और मायावती का काम तमाम ही ना कर दें!

social share
google news

ADVERTISEMENT

तो याद आ रहे हैं अंबेडकर, लग रहे हैं जय भीम जय भीम के नारे..क्योंकि पता है कि सियासी नैया पार लग सकती है इसी के सहारे..तो सभी दल लग गए हैं जय भीम-जय भीम करने..जिसमें कांग्रेस भी कतई बहुत तेजी शामिल हो गई है.,शामिल हो गई उस समीकरण को साधने के लिए जिस पर मायावती से लेकर अखिलेश यादव खूब पसीना बहा रहे हैं..समीकरण डीएम का.यानि दलित मुस्लिम का..तो कांग्रेस भी चला रही है मिशन इस दलित वोट को साधने का..और ये जो शपथ और नारे आप देख रहे हैं..ये उसी मिशन का हिस्सा है..तस्वीरें हापुड़ की हैं..जहां दलितों को मनाने की जिम्मेदारी संभाली है कांग्रेस से मुस्लिम नेता शाहनवाज़ आलम ने..यानि पूरी तरह से डीएम यानि दलितों मुस्लिम वोटों को पक्का करने का इंतजाम यहां कांग्रेस कर चुकी है..शाहनवाज़ आलम इसके लिए खूब पसीना भी बहा रहे हैं..कांग्रेस की दलित बस्तियों में चाय पर चर्चाएं करवा रहे हैं..और इसी सिलसिले में हापुड़ की दलित बस्ती सोटावाली में ये कार्यक्रम हुआ..यहां भारत को समाजवादी बनाने की शपथ दिलवाई गई तो वहीं आखिर में जय भीम के नारे भी लगवाए गए #RPT0206

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT