Shivpal on Rajbhar:शिवपाल ने तो राजभर की ऐसी हवा निकाली कि पूछिए मत..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Shivpal on Rajbhar:शिवपाल ने तो राजभर की ऐसी हवा निकाली कि पूछिए मत..

social share
google news

ADVERTISEMENT

तो सपा में तोड़फोड़, चाचा शिवपाल के बीजेपी में जाने के दावों पर आ गया है चाचा शिवपाल का भयंकर जवाब जिसमें चाचा ने ना संजय निषाद को बख्शा ना ओम प्रकाश राजभर..सबकी ऐसी बत्ती लगाई कि पूछिए मत..तो पहले सुनिए महाराष्ट्र की तर्ज पर सपा में तोड़फोड़ और खुद शिवपाल के बीजेपी के साथ जाने पर क्या बोले सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव,,तो पहले तो शिवपाल कहते हैं कि नहीं बीजेपी में दम,जो उन्हें हिला सके..शिवपाल कहते हैं कि कई बार कोशिश की गई,साम-दाम दंड भेद सब अपनाया गया लेकिन शिवपाल शिवपाल ठहरे उन्हें हिला पाना मुमकिन नहीं..वहीं इसके शिवपाल आते हैं उन लोगों पर जो शिवपाल समेत सपा के कुछ विधायकों की नाराजगी और बीजेपी में शामिल होने की बात करते हैं..मने राजभर और संजय निषाद पर जिन्हें शिवपाल छोटे लोग बताते हैं..और सीधे राजभर पर बड़ा हमला कर जाते हैं..कहते हैं कि इलेक्शन आने पर ये लोग अपनी दुकाने चलाने बैठ जाते हैं..और फिर शिवपाल राजभर की खुद की सीट गाजीपुर जिले की जहूराबाद तक हो आते हैं

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

shivpal yadav slams rajbhar on his statement on operation lotus in samajwadi party and rift in party

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT