Atiq Ahmed News: अतीक के दफ्तर पहुंचा यूपी तक..ताश के पत्ते..मुजरे की जगह भी दिखी और दिखीं ये दो कब्रें!
Atiq Ahmed : अतीक के दफ्तर पहुंचा यूपी तक..ताश के पत्ते..मुजरे की जगह भी दिखी और दिखीं ये दो कब्रें!
ADVERTISEMENT
प्रशासन ने अतीक अहमद के चकिया में स्थित सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करें दफ्तर को तो जमींदोज कर दिया..लेकिन दफ्तर के अंदर पढ़े रजिस्ट्री के पेपर्स, बैलट पेपर की कॉपी, ताश के पत्ते, इलेक्शन में खर्च लाखों-करोड़ों की बेल चीख चीख कर उसके काले गुनाहों और अय्याशी की गवाही दे रहे हैं..हम आपको दफ्तर का वो हिस्सा भी दिखाएंगे जहां दो कब्रें बनी हैं और एक बड़ा सा पीपल का पेड़ भी है..जिसको अवैध तरीके से कब्जा कर के अतीक ने अपना दफ्तर खोल लिया था..