PCS Jyoti Maurya और Alok Maurya केस में फंस गया पेंच, अब क्या होगा ?
PCS Jyoti Maurya और Alok Maurya केस में फंस गया पेंच, अब क्या होगा ?
ADVERTISEMENT
PCS Jyoti Maurya और Alok Maurya केस में फंस गया पेंच, अब क्या होगा ?
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : PCS ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ज्योति मौर्या अपने पति आलोक मौर्या को तलाक देना चाहती हैं लेकिन आलोक अपनी 2 बेटियों का हवाला देते हुए ज्योति से अलग नहीं होना चाहते. लेकिन ज्योति किसी भी हाल में आलोक के साथ नहीं रहना चाहतीं. एक तरफ ज्योति की जिद्द और दूसरी तरफ आलोक की हट. ऐसे में जीत किसकी होगी. क्या दोनों का तलाक होना आसान है. कानून क्या कहता है. ज्योति आलोक से दूर है तो कानून की रोशनी में इस शादी की क्या स्थिति है. इस पर यूपी तक की टीम ने सीनियर एडवोकेट सुनील मित्तल से बातचीत की.
Jyoti Maurya: The dispute between PCS Jyoti Maurya and Alok Maurya is increasing continuously. Both are accusing each other. Jyoti Maurya wants to divorce her husband Alok Maurya but Alok does not want to separate from Jyoti citing his 2 daughters. But Jyoti does not want to be with Alok under any circumstances. On one side Jyoti’s stubbornness and on the other side Alok’s stubbornness. Who will win in such a case? Is it easy for both to get divorced. What does the law say. Jyoti is away from Alok, so what is the status of this marriage in the light of law. On this, the team up to UP held talks with senior advocate Sunil Mittal.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT