Sambhal Viral News: लो भईया, बाराती डांस करते रहे और दूल्हे के साथ ये कांड हो गया.?
Sambhal Viral News: लो भईया, बाराती डांस करते रहे और दूल्हे के साथ ये कांड हो गया.?
ADVERTISEMENT
Sambhal Viral News: लो भईया, बाराती डांस करते रहे और दूल्हे के साथ ये कांड हो गया.?
ADVERTISEMENT
संभल में बारात चढ़त के दौरान दबंगों ने लूट मचा दी. दूल्हे के गले के पड़े हुए नोटो के हार, हाथों की अंगूठी सबकुछ छीन ली. दरअसल, हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के बराही गांव के निवासी कल्लू के घर रामपुर जिले के शाहबाद से बरात आई थी. शुक्रवार शाम को बराही गांव में ही दूल्हा बने सोनू की घुड़चड़ी हो रही थी और बराती बैंड बाजे की धुन पर झूम रहे थे. इसी दौरान दूल्हे ने घोड़ी बुग्गी को लेकर आपत्ति जताई तो दूसरी बुग्गी मंगाकर बदलवाई जा रही थी. लेकिन आरोप हैं कि बारात चढ़त के दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय के दबंगों ने घोड़ी पर सवार दूल्हा बने सोनू पर झपट्टा मारकर गले में पड़े हुए नोटो के हार की माला लूट ली.
During the procession in Sambhal, the bullies looted. The necklace of the notes lying around the groom’s neck, the ring in his hands snatched everything. In fact, the procession had come from Shahbad in Rampur district to the house of Kallu, a resident of Barahi village under the Hazratnagar Garhi police station area. On Friday evening, in Barahi village itself, the groom-to-be Sonu was having a horse ride and the baraatis were dancing to the tunes of the band instruments. Meanwhile, the groom objected to the mare buggy, and another buggy was being ordered and replaced.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT