Shivpal Yadav :लो भईया! शिवपाल की मौजूदगी में ही हुई सपाईयों में भयंकर मार! अस्पताल पहुंची सपा नेता!
Shivpal Yadav :लो भईया! शिवपाल की मौजूदगी में ही हुई सपाईयों में भयंकर मार! अस्पताल पहुंची सपा नेता!
ADVERTISEMENT
ये झापड़ देखिए..धक्का मुक्की देखिए..जूतम पैजार देखिए..ये सब हुआ शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में..जी हां सही सुना आपने..दरअसल सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बवाल कर दिया इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ धक्का-मुक्की से हुई इस दौरान लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी को चोट आई है । जिसके बाद लीलावती कुशवाहा अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती है । उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को बड़ी साजिश बताया और कहा कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हो चुकी है उसी तरह उनकी भी किसी दिन हत्या हो जाएगी वह यह पहले ही बता देना चाहती है..