Viral News : कैदी ने सिपाही के हाथ थमाया जाम..जब वो झूमने लगा तो कर डाला कांड!
Viral News : कैदी ने सिपाही के हाथ थमाया जाम..जब वो झूमने लगा तो कर डाला कांड!
ADVERTISEMENT
Viral News : कैदी ने सिपाही के हाथ थमाया जाम..जब वो झूमने लगा तो कर डाला कांड!
ADVERTISEMENT
यूं ही लोग यूपी पुलिस की तारीफों में कसीदे नहीं पढ़ते..यूं ही नहीं यूपी पुलिस की शान में किस्से कहानियां सुनाए जाते हैं..कुछ तो बात है ही न यूपी पुलिस में..अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे..आज मजबूर हो जाएंगे कि हैरान होना है..हंसना है..या रोना है कि हमारी सुरक्षा इन जैसे होनहारों के हाथ है..दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक कैदी, सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया..जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने.. बता दें कि हरदोई में शुक्रवार को जिला कारागार से कचहरी में पेशी पर लाया गया कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया. शाम तक जब कैदी और सिपाही हवालात नहीं पहुंचे तो हड़कंप मच गया. दोनों की तलाश की गई. इस दौरान सिपाही अपने किराए के कमरे में नशे की हालत में मिला, जबकि कैदी का कुछ पता नहीं चला..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT