लेटेस्ट न्यूज़

Point Blank : अब दवा लेने जाना भी बना लड़कियों की इज्जत का दुश्मन!

यूपी तक

Point Blank : अब दवा लेने जाना भी बना लड़कियों की इज्जत का दुश्मन!

ADVERTISEMENT

social share

वीडियो है लखीमपुर खीरी में धौरहरा थाना क्षेत्र के रमियाबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जहां ये लड़की रो रोकर अपने साथ हुई बदसलूकी को बता रही है.. आरोप है कि यहां तैनात फार्मासिस्ट ने अस्पताल में दवा लेने आई एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की.. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ोस के गांव की ही रहने वाली एक युवती अपनी मां के साथ दवा लेने आई थी तभी वहां तैनात फार्मासिस्ट में उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी.. जिस पर लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया और अस्पताल के बाहर आ गई और जोर-जोर से शोर मचाने लगी की.. लड़की बोली.. कि हम एक रुपए में अस्पताल में दवा लेने आते हैं ना कि अपनी इज्जत बेचने इसी दौरान मौके पर खड़े एक शख्स ने इसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया..