Mohammad Shami News : फरिश्ता बनकर आये भारतीय टीम के गेंदबाज़ मो.शमी..लोगों का दिल जीत बैठे!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शमी को लोग फरिश्ता कह रहे हैं. दरअसल मो. शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं.

social share
google news

ADVERTISEMENT

मो. शमी जिन्होनें पूरे विश्वकप के दौरान ऐसी करिश्माई गेंदबाजी की जिसे जिसने भी देखा वो उनका फैन बन गया. जानदार गेंदबाजी से शमी ने बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए.भले ही विश्वकप का फाइनल भारत न जीत पाया हो लेकिन शमी औऱ टीम इंडिया के खेल की पूरी दुनिया में जमकर तारीफ हो रही है. वहीं शमी को लोग अब फरिश्ता कह रहे हैं. उन्होनें कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल मो. शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं.

Mo. Shami, who bowled so charismatically during the entire World Cup that everyone who saw him became his fan. Shami got rid of sixes from the batsmen with his powerful bowling. Even though India could not win the final of the World Cup, the game of Shami and Team India is being praised all over the world. People are now calling Shami an angel. He did something which is being praised everywhere. Actually Mohd. Shami has shared a video on his Instagram account, in which he is seen helping a person trapped in an crashed car.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT