लेटेस्ट न्यूज़

वीडियो: जींस में तमंचा खोंस कर चलने वाली यूपी की ‘तमंचा गर्ल’ की असल कहानी यहां जानिए

शिवानी गोस्वामी

यूपी की ‘तमंचा गर्ल’ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीते दिनों मैनपुरी में जेल चौराहे पर उस…

ADVERTISEMENT

social share

यूपी की ‘तमंचा गर्ल’ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीते दिनों मैनपुरी में जेल चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोल्ड ड्रिंक पीने गई लड़की की कमर में लगे तमंचे पर स्वाट टीम की नजर पड़ी. फिर क्या था, महिला पुलिस को बुलाया गया और चेंकिंग में सबकुछ साफ हो गया. लड़की की जींस से देसी तमंचा निकला और ये कोई लाइसेंसी तमंचा नहीं बल्की अवैध तमंचा है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है.