तो यूं ही नहीं मंत्री दयाशंकर सिंह से घंटों मुलाकात कर के आए हैं राजभर, ये है बड़ा कारण!
OP Rajbhar : तो यूं ही नहीं दयाशंकर से घंटो मुलाकात कर के आ गए हैं राजभर! ये है बड़ा कारण!
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज के मुखिया ओम प्रकाश राजभर द्वारा अकेले निकाय चुनाव लड़ने के एलान के बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की उनसे मुलाकात को अहम माना जा रहा है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव से पहले रिहर्सल के तौर निकाय चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं.