Ashraf Ahmed : देख लीजिए! अशरफ को ले जाने वाले सिपाही सोशल मीडिया पर जमकर काट रहे हैं बवाल! वजह..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ashraf Ahmed : देख लीजिए! अशरफ को ले जाने वाले सिपाही सोशल मीडिया पर जमकर काट रहे हैं बवाल! वजह..

social share
google news

तो हुआ ये कि अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस की हाई सिक्योरिटी पुलिस टीम लखनऊ से निकली। रायबरेली के निगोहां टोल प्लाजा क्रॉस करते ही पुलिस का वज्रवाहन ने जवाब दे दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नही हुई। आखिर में पुलिस के होनहार सिपाहियों ने किसी तरह गाड़ी को धक्का दिया और गाड़ी स्टार्ट हुई। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर अशरफ जैसे कुख्यात अपराधी के ट्रांजिट के दौरान इस तरह की घटना घट सकती है तो बाकी समय क्या होता होगा। 

ADVERTISEMENT

So it happened that the high security police team of UP Police came out from Lucknow with Atiq Ahmed’s brother Ashraf. As soon as Rae Bareilly crossed the Nigohan toll plaza, the police’s thunderbolt responded. The vehicle did not start even after several attempts. At last, promising police constables somehow pushed the car and the car started. Now you can guess from this that if this kind of incident can happen during the transit of a notorious criminal like Ashraf then what would happen the rest of the time.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT