Ashraf Ahmed : देख लीजिए! अशरफ को ले जाने वाले सिपाही सोशल मीडिया पर जमकर काट रहे हैं बवाल! वजह..
Ashraf Ahmed : देख लीजिए! अशरफ को ले जाने वाले सिपाही सोशल मीडिया पर जमकर काट रहे हैं बवाल! वजह..
ADVERTISEMENT
तो हुआ ये कि अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस की हाई सिक्योरिटी पुलिस टीम लखनऊ से निकली। रायबरेली के निगोहां टोल प्लाजा क्रॉस करते ही पुलिस का वज्रवाहन ने जवाब दे दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नही हुई। आखिर में पुलिस के होनहार सिपाहियों ने किसी तरह गाड़ी को धक्का दिया और गाड़ी स्टार्ट हुई। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर अशरफ जैसे कुख्यात अपराधी के ट्रांजिट के दौरान इस तरह की घटना घट सकती है तो बाकी समय क्या होता होगा।