कानपुर: बच्ची की मां ने कहा- हम मुस्लिम हैं, न्याय नहीं मिल रहा, आरोपी के घर चले बुल्डोजर

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

कानपुर में भर्ती कन्नौज की 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अभी पूरी तरह होश नहीं आया है. अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.…

social share
google news

कानपुर में भर्ती कन्नौज की 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अभी पूरी तरह होश नहीं आया है. अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि कन्नौज में 3 दिन पहले बच्ची के साथ किसी ने रेप करने की कोशिश की थी, उसमें असफल होने पर उसने बच्ची को किसी ऊंची जगह से फेंक दिया था, खून से लथपथ बच्ची सड़क के किनारे मिली थी.

ADVERTISEMENT

प्रशासन ने बच्ची को पहले कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, वहां से उसकी हालत सीरियस होने पर उसे कानपुर के लीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अभी तक बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इसको लेकर कानपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल के बाहर बच्चे की मां का दर्द झलक गया. उसने मायूस होते हुए कहा, “मैं बच्ची से मिलने गई थी. उसने आंख खोल कर देखा था. फिर मैंने पूछा बेटा क्या हुआ तो उसने बस इतना कहा कि मैं समोसे वाली दुकान तक गई थी. इसके बाद उसकी आंख बंद हो गई है. हमारे बच्ची के साथ बेरहमी करने वाले को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है. हो सकता है कि हम मुस्लिम हैं, आरोपी लड़का हिंदू है. अगर वह मुस्लिम होता तो अब तक उसके घर पर बुल्डोजर चल जाता. हम लोग काफी परेशान हैं. पैसे से परेशान हैं. मैंने इलाज के लिए अपने जेवर तक बेच दिए हैं.”

वहीं बच्ची के पिता का कहना है कि 3 दिन से यहां भर्ती हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी हमसे मिलने नहीं आया. हमने इधर-उधर से चंदा करके बच्ची के इलाज में पैसा लगाया है. बच्चे अभी भी होश में नहीं आई है.

इस मामले में रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर परंताप दासगुप्ता ने कहा कि हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज पूरे पैनल के द्वारा किया जा रहा है. बच्ची बहुत क्रिटिकल कंडीशन में आई थी. अभी उसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते. 48 घंटे बाद ही हम उसमें कुछ कह पाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बच्ची का अभी तक रेप से संबंधित कोई मेडिकल हुआ कि नहीं इस पर उनका कहना है कि इस बारे में मेरे पास अभी कोई सूचना नहीं है.

कन्नौज: खून से लथपथ लड़की को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ा पुलिसकर्मी, Video वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT