Jeeva Haytakand Update: यहां चूक गया शूटर Vijay Yadav वरना पहली ही मर जाता Jeeva?
Jeeva Haytakand Update: यहां चूक गया शूटर Vijay Yadav वरना पहली ही मर जाता Jeeva?
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी में हिल दहला देने वाली वारदात के बाद हर कोई सहम गया है. बुधवार को SC-ST कोर्ट रूम में मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी गई. लेकिन इस हत्याकांड के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि आरोपी विजय यादव ने गैंगस्टर संजीव जीवा को इससे पहले भी जान से मारने की कोशिश की थी लेकिन बस यहां चूक गया?