Jayant Chaudhary News: पुलिस ने जयंत चौधरी को जंतर-मंतर जाने से रोका, मच गया बवाल!

यूपी तक

Jayant Chaudhary : पुलिस ने जयंत चौधरी को जंतर-मंतर जाने से रोका, मच गया बवाल!

ADVERTISEMENT

Jayant Chaudhary : पुलिस ने जयंत चौधरी को जंतर-मंतर जाने से रोका, मच गया बवाल!

social share
google news

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों के साथ देर रात में बदत्मीजी की गई. आरोप ये लगा कि दारू के नेशे में दिल्ली पुलिस अधिकारी ने विनेश और साक्षी समेत कई महिला पहलवानों से बदत्मीजी की और तो और दो पहलवानों के घायल होने की ख़बर है. जैसी ही ये ख़बर आरएलडी (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी के पास पहुंची, वो सीधे है दिल्ली के लिए कूच कर गए . पहले उन्होंने ट्वीट किया कि सुबह ही वह दिल्ली पहुंच जाएंगे. ऐसे में सुबह वह अपने समर्थकों के साथ जतंर- पहुंच गए. ऐसे में जैसे वह पहुंचे, तो पुलिस पहले से ही तैनात थी और उन्हें रोक लिया, तो खूब बवाल भी मच गया.

Jayant Chaudhary

    follow whatsapp