Jaya Bachchan RajyaSabha: राज्यसभा में किसने लगाया नारा, गुस्से फट गई सपा सांसद जया बच्चन?
जब सदन चलता है, तब हो नारे बाजी ना हो और उसमें हो हंगामा ना हो, ऐसे हो नहीं सकता है.
ADVERTISEMENT
जब सदन चलता है, तब हो नारे बाजी ना हो और उसमें हो हंगामा ना हो, ऐसे हो नहीं सकता है.
Jaya Bachchan RajyaSabha: जब सदन चलता है, तब हो नारे बाजी ना हो और उसमें हो हंगामा ना हो, ऐसे हो नहीं सकता है. लेकिन विशेष सत्र के दौरान विजर्ट गैलरी यानी दर्शकों की ओर से ऐसे नारे लगाए गए कि विपक्षी सांसद बुरी तरीके भड़क गए. दरअसल, नए संसद भवन में विशेष सत्र के दौरान बहुत से विजटर्स भी आए. जब महिला आरक्षण बिल जिसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से पेश किया गया. तब कुछ विजटर्स यानी दर्शकों ने कुछ राजनीति नारे लगाए, जिसको लेकर विपक्ष थोड़े से समय के लिए वॉकआउट कर गया. फिर जब राज्यसभा में इसमें बहस शुरू हुई, तो बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बोला शुरू किया. इस दौरान फिर आए हुए विजटर्स की ओर से राजनीतिक नारे बाजी की गई. जिस पर हंगाम मच गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT