लेटेस्ट न्यूज़

Janta Ka Poll : लोगों ने बता दिया चंद्रशेखर में कितना है दम, मायावती को रिप्लेस कर देंगे?

यूपी तक

Janta Ka Poll : लोगों ने बता दिया चंद्रशेखर में कितना है दम, मायावती को रिप्लेस कर देंगे?

ADVERTISEMENT

Janta Ka Poll : लोगों ने बता दिया चंद्रशेखर में कितना है दम, मायावती को रिप्लेस कर देंगे?

social share
google news

उत्तर प्रदेश में चार बार सत्ता में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी इन दिनों संघर्षों का सामना कर रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में महज एक सीट पर सिमटी बीएसपी ने अब अपने आने वाले चुनावी प्लान में बदलाव किए हैं. खुद मायावती ने 13 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे आने वाले दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टीम को जिम्मेदारी दे दी है.. खुद उन्होने भी कहा की मैं अब देखूंगी..

वहीं दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में असर करने वाले नौजवान नेता चंद्रशेखर आजाद भी अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी को लेकर मैदान में हैं.. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कहीं चंद्रशेखर बीएसपी के लिए खतरा तो नहीं होने वाले हैं.. ऐसी ही चर्चाओं के बीच हमने यूपी तक की जनता से सवाल किया क्या चंद्रशेखर आज़ाद यूपी में मायावती का विकल्प बन पाएंगे? इस पोल में हमने तीन ओप्शन दिए थे, हां ,नहीं या कह नहीं सकते.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp