Viral News : रियल लाइफ इंस्पेक्टर ने खुद पर शूट कराया पूरा गाना तो कायदे से नाप दिए गए!
कहते हैं कि शौक बड़ी चीज़ है लेकिन कभी कभी ये शौक इतना भारी पड़ जाता है कि पूछिए ही मत..और इस बार शौक किसी और को नहीं कोतवाल साहब को भारी पड़ा है
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि शौक बड़ी चीज़ है लेकिन कभी कभी ये शौक इतना भारी पड़ जाता है कि पूछिए ही मत..और इस बार शौक किसी और को नहीं कोतवाल साहब को भारी पड़ा है
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि शौक बड़ी चीज़ है लेकिन कभी कभी ये शौक इतना भारी पड़ जाता है कि पूछिए ही मत..और इस बार शौक किसी और को नहीं कोतवाल साहब को भारी पड़ा है..दरअसल कोतवाल साहब को शायद एक्टिंग का बहुत शौक था लेकिन बन गए इंस्पेक्टर..अब शौक है..कब तक मन के कोने में दबाया जाएगा..फिर क्या था..एक म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला और उन्होनें उसे एक्सेप करने में भी ज्यादा समय नहीं लगाया..पैसा वसूल एक्टिंग की..ऐसा लग रहा था कि वीडियो शूट एकदम हम उम्र लड़कों के साथ किया जा रहा हो लेकिन यही शौक इंस्पेक्टर साहब को इस कदर भारी पड़ा कि शाय़द अब पछता रहे होंगे..म्यूजिक वीडियो वो भी वर्दी में बनाने के चक्कर में कोतवाल साहब नप गए और उनको लाइन हाजिर कर दिया गया..और तो और वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई तो की ही..इसके साथ ही मामले पर विभागीय जांच भी बिठा दी है..
Kotwal Sahib was probably very fond of acting but became an Inspector..now it is a hobby..for how long will it be suppressed in the corner of his mind..then what was that..he got an offer for a music video and he took even more time to accept it. Didn’t spend the money for acting… Kotwal Saheb got caught while making a music video and that too in uniform and was sent to the line… What’s more, after the video went viral, Noida Police Commissionerate took major action. ..Along with this, a departmental inquiry has also been instituted on the matter.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT