Ghosi By Election : संजय निषाद के बयान पर भड़के संत कबीर नगर के ये नेता,’दिखा दो यहां पाकिस्तान’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

8 सिंतबर को घोसी में उपचुनाव की मतगणना के समय संजय निषाद के यूपी तक से बातचीत में पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर जगह जगह चर्चा और विरोध हो रहा है..

social share
google news

ADVERTISEMENT

8 सिंतबर को घोसी में उपचुनाव की मतगणना के समय संजय निषाद के यूपी तक से बातचीत में पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर जगह जगह चर्चा और विरोध हो रहा है.. घोसी में 5 सिंतबर को हुए मतदान की 8 सितंबर को मतगणना हुई थी. जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. इसी दौरान संजय निषाद ने कहा था कि अभी जिन जगहों पर समाजवादी पार्टी जीत रही है वह पाकिस्तान है, जब भारत का बक्सा खुलेगा तो हम जीतेंगे.

At the time of counting of votes for the by-election in Ghosi on 8th September, Sanjay Nishad’s statement regarding Pakistan in his conversation with Uttar Pradesh is being discussed and protested at many places. The counting of votes for the voting held on 5th September in Ghosi was done on 8th September. In which Samajwadi Party candidate Sudhakar Singh won by a huge margin. Meanwhile, Sanjay Nishad had said that the only place where Samajwadi Party is winning right now is Pakistan, when India’s box opens, we will win.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT