Firozabad Viral: ये तो हद ही हो गई, दबंगों ने महिला सिपाहियों पर भयंकर हमला कर दिया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Firozabad Viral: ये तो हद ही हो गई, दबंगों ने महिला सिपाहियों पर भयंकर हमला कर दिया

social share
google news

ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके में जमीन विवाद के मामले को सुलझाने गई पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, फतेहपुर निवासी जगदीश की गढी कल्याण में 33 बीघा जमीन है. आरोप ये कि गांव के ही दबंगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है. काफी समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार की शाम को तहसील सदर अपने सहयोगी और पुलिस फोर्स को लेकर खेत की पैमाइश करने मौके पहुंचे इस दौरान कुछ महिला सिपाही भी थी. आरोप ये कि पैमाइश के दौरान ही दबंगों ने पुलिस की टीम पर ही ट्रेक्टर चढ़ा दीया. इस हमले में दो महिला सिपाही कोमल सिसोदिया और राधा देवी घायल हो गई जिन्हें तुरंत ही मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

The team of police and revenue department which had gone to resolve the land dispute case in Narkhi police station area of ​​Firozabad was attacked. Actually, Fatehpur resident Jagdish has 33 bighas of land in Garhi Kalyan. The allegation is that the powerful people of the village have captured the land. There was a dispute going on between the two parties for a long time. On Tuesday evening, Tehsil Sadar along with his assistant and police force reached the spot to measure the fields, during which some women constables were also there. The allegation is that during the measurement, the miscreants ran a tractor over the police team itself

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT