Rahul Gandhi : कांग्रेस की तरफ से अब राहुल गांधी नहीं ये होंगी अब पीएम पद की उम्मीदवार?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi : कांग्रेस की तरफ से अब राहुल गांधी नहीं ये होंगी अब पीएम पद की उम्मीदवार?

social share
google news

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं..सभी सियासी दलों की ओर से तैयारियां भी जोरों पर नजर आ रही हैं..सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि अगले साल किसकी सरकार? वहीं इसी बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अंदर भी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सवाल फिर से घूमने लगा है.. अंदरखाने ही एक बार फिर ये मांग जोर पकड़ने लगी है कि पार्टी को राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए…

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता आर्चाय प्रमोद कृष्णम ने हमसे खास बातचीत में कहा है कि, “प्रियंका गांधी को कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए, राहुल गांधी अब तपस्वी हो गए हैं.” प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘कांग्रेस में लोकप्रियता के मामले में प्रियंका सबसे ऊपर हैं. 2004 में सोनिया की अध्यक्षता में अटल जी जैसे लोकप्रिय पीएम को हटा दिया था..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Loksabha elections are going to be held in the country next year and before that the enthusiasm has intensified..Preparations from all the political parties are also visible in full swing..There is only one question on everyone’s lips that whose government next year

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT