लेटेस्ट न्यूज़

Balasore Train Accident: इस हादसे ने CM योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती को झकझोर दिया!

यूपी तक

Balasore Train Accident: इस हादसे ने CM योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती को झकझोर दिया!

ADVERTISEMENT

social share

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है..हादसा ऐसा कि जो भी सुन रहा है मानो सुन्न हो जा रहा है,,हादसा स्थल की तस्वीरें तो और भी भयावह हैं,,मातम,चीख पुकार,अपनों को खोजती आंखे,,पीड़ा इतनी अथाह कि हाय मानो काल भी कांप जाए,,मन की व्यव्यथा ऐसी की मानो मौत भी व्याकुल हो जाए..ऐसे में यूपी में भी शोक की लहर है,,आम से लेकर खास तक बस इस हादसे के पीड़ितों के लिए दुआ कर रहा है,,सीएम योगी से लेकर तमाम सियासी दल भी शोक संतप्त परिवारों को सात्वनां और संदेश दे रहे हैं..ये रेल हादसा कैसे हुआ,किसी वजह से हुआ,अभी क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन का हाल,वो सब हम आपको बताएंगे..लेकिन पहले सीएम योगी का ये ट्वीट देखिए..इस रेल हादसे पर ट्वीट करके सीएम योगी हादसे के पीड़ितों के लिए भगवान से दुआ मांगते हैं,,.योगी लिखते हैं-उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है..मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं..प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है..वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी इस हादसे से स्तब्ध हैं..